25+ Best Collection of Happy Raksha Bandhan 2021 Image & Wishes | रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Best Collection of Happy Raksha bandhan Wishes, Rakshabandhan Messages, Rakshabandhan Greetings, Happy Raksha Bandhan 2021 Image, Happy Rakhi Quotes.
22 August 2021 को Raksha Bandhan ( Rakhi Pournima ) का त्यौहार पुरे भारत देश में मनाया जायेगा। यह त्यौहार भाई-बेहेन की प्रेम के प्रतिक के रूप में मनाया जाता हैं। अगस्त(श्रवण) महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं। हिंदुओ के मान्यता के अनुसार, हर साल पूर्णिमा के दिन ‘यमुना’ एक पवित्र धागा, मृत्यु के देवता ‘यमदेव’ के कलाई पर बांधती थी। हर साल यमुना की यह श्रद्धा देख यमदेव ने घोषणा कर दी की, ‘जो भी भाई अपने बेहेन से राखी बंधवाएगा वो अमर हो जायेगा’।उसी दिन से लोगो ने इस परंपरा को अपनाया था।
एक और मान्यता महाभारत से हुई हैं। शिशुपाल राजा से एक युद्ध के दौरान श्रीकृष्ण जब घायल हुए थे, तब उनके ऊँगली काट गयी थी और खून बह रहा था। यह खून देख द्रौपदी ने अपनी साडी से कपडा तोड़कर श्रीकृष्ण के कलाई पर बंधा था। द्रौपदी की यह भावना देख श्रीकृष्ण ने उन्हें कहा था की वो द्रौपदी की भविष्य में जरूरत पड़ने पर सहायता करेंगे और उन्हें हमेशा खुश रखेंगे। Raksha Bandhan की इस पवित्र त्यौहार की ऐसी बहुत साडी मान्यताए हैं।
भारत देश में Raksha Bandhan का त्यौहार बहुत जोरो से मनाया जाता हैं। बेहेन अपने भाइयो को टिका लगाकर उनकी आरती करती हैं और भाई के हाथो में राखी बांध कर उसके लम्बे आयु की दुआ करती हैं और भाई अपने बेहेन की रक्षा का दाइत्व निभाने की कसम खता हैं। आप भी अपने भाई-बेहेन को Happy Raksha Bandhan Wishes, Happy Raksha Bandhan Message, Rakhi Quotes, Happy Raksha Bandhan 2021 Image भेज सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2021 Image Download
नींद आपनि भुला कर सुलाया हमको,
आंसु अपने गिराकर हंसाया हमको,
दर्द Kabhi न देना उस Devi के अवतार को,
जमना जिसे कहता हैं बहना उसको।
Happy Raksha Bandhan My Dear
आया Rakhi का त्यौहार,
छाई Khushiyo की बहार,
एक Resham की डोरी से बाँधा,
एक Behen ने अपने Bhai की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan
साथ बढे और साथ पले Hum,
खूब मिला हमे बचपन में Pyaar,
Bhai-Behen का Pyaar बढ़ने आया राखी के ये त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan
Meri वो हिम्मत है, Mera वो सहारा है,
Bhai मेरा मुझे मेरी Jaan से भी Pyaara है।
Happy Raksha Bandhan
चावल की खुशबु और केशर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार !
बहनो का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको ये राखी का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan
Kabhi हमसे लड़ती है,
Kabhi हमसे झगड़ती है,
Lekin बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी Behen ही रखती है।
Happy Raksha Bandhan
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमें संग रहना है।
बहन का Pyaar किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, Bhai-Behen का Pyaar कम नही होता।
Happy Raksha Bandhan
Happy Rakhi Quotes in Hindi
पिता के बाद जिसने Ghar की सारी जिम्मेदारी निभाई है,
Majboot हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा Bhai है।
Happy Raksha Bandhan
आज दिन बहूत ख़ास है,
बेहन के लिए कुछ मेरे पास है।
तेरे सुकुन की खातिर ओ बेहना,
तेरा भैया हमशा तेरे आस-पास है।
Happy Raksha Bandhan
Humari खूबियों को अच्छे से जानती है, Behne !
Humari कमियों को भी पहचानती है, बहनें !
फिर भी Hume सबसे ज्यादा मानती है, बहनें !
Happy Raksha Bandhan
ख़ुशियो का त्यौहार,
मिठाइयो की बरसात,
हर बहन को अपने बही का इंतज़ार,
क्यो की,
ये हैं रक्षाबंधन का अनोखा त्यौहार।
Haldi है तो, Chandan है,
Rakhi तो, रिश्तों का Bandhan है।
त्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,
जिससे झलकता हैं भई-बेहेन का अनमोल प्यार ।
Chandan का टीका रेशम का Dhaaga,
सावन की सुगंध Baarish की फुहार,
Bhai की उम्मीद बहना का Pyaar,
मुबारक हो आपको ‘Raksha Bandhan’ का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan के दिन की Kuch अलग ही बात है,
Bhai-Behen के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है।Bhai की कलाई पर Rakhi बांधती है बहना,
स्नेह का यह Rishta, कितना Pyaar है ना।Raksha का यह Vachan हर हाल में निभाना है,
पुकारे जब भी Behen तो दौड़ चले आना है।Sawan के महीने में Rakshabandhan का त्यौहार आता है,
Parivaar के लिए जो कि ढ़ेरों Khushiya लाता है।Raksha Bandhan के पर्व की Kuch अलग ही बात है,
Bhai-Behen के लिए पावन Prem की सौगात है।
जमकर वो लड़ता है Mujhse,
Khub वो मुझे सताता है,
Magar मुसीबत जब भी पड़ती,
तो Bhai दौड़ आता है।
Happy Raksha Bandhan
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर प्यारी बहना आई,
भाई के हाथो में सजी राखी सी कलाई,
सदा खुश और सुखी रहे प्यारी बहना हमारी।
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi
Rakhi की जो लाज निभाता,
बहन को Doli में है बिठाता,
Kandhe पर जिम्मेदारी रखता,
वही शख्स Bhaiya कहलाता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
जब खुदा ने Duniya को बनाया होगा,
एक बात से Jaroor घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी Kudiyo का,
तभी Usne सब के लिए एक Bhaiya बनाया होगा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
चन्दन की लकड़ी, फूलो का हार,
August का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बेहेन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का ये प्यारा त्यौहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन का Mausam था, पूनम की Raat थी।
में Uske पास था, वो Mere करीब थी।
फिर वो Mere पास आयी और थोड़ी सी घबराई।
Jab मैंने उसका हाथ पकड़ा तो वो थोड़ी सी शरमाई, उसने कहा !
आज हम ऐसे Bandhan में बांध जाये, जिसे Duniya की कोई ताकत न तोड़ पाए।
मेरे Khushi का अंदाज़ लगाना मुश्किल था, पर इसके आगे जो हुआ वो बताना भी Mushkil था।
उसने Mera हाथ हाथो में लेकर कहा, ये तो जनम जन्मो का Bandhan हैं।
फिर Mujhe याद आया वो सावन का Mausam वो पूनम की रात,
ये तो हैं Raksha Bandhan की बात।
Bachpan की यादो का चित्रहार है Rakhi,
हर घर में Khushiyo का उपहार है Rakhi,शिक्षा का मीठेपन का Ehsaas है राखी,
Bhai-Behen का परस्पर विश्वास है राखी,Dil का सुकून और Meetha सा जज्बात है Rakhi,
शब्दों की नही पवित्र Dilo की बात है Rakhi
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Rishta हम भाई-बहन का,
Kabhi मीठा Kabhi खट्टा,
Kabhi रूठना कभी मनाना,
कभी Dosti कभी झगड़ा,
Kabhi रोना और Kabhi हँसना,
ये रिश्ता हैं Pyaar का,
सबसे अलग Sabse अनोखा !
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
बहन का Pyaar किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम Nahi होता।
अक्सर Rishta दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर Behen-Bhai का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
सब से अलग हैं Bhaiya मेरा,
सब से Pyara है Bhaiya मेरा,
कौन कहता हैं Khushiya ही सब होती हैं जहाँ में,
Mere लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं Bhaiya मेरा।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
दोस्तों अगर आपको यह Happy Raksha Bandhan Wishes, Happy Raksha Bandhan 2021 Image, RakshaBandhan Status, Messages का संग्रह पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ इन्हे शेयर कीजिये। हमे कमेंट में जरूर बताये की आपने अपने भाई-बेहेन को कौनसा message भेजा हैं।